टीम में बार-बार बदलाव की आलोचना करने वालों को कोहली का करारा जवाब

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018 (23:28 IST)
नाटिंघम। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि टीम में बार-बार बदलाव से उनके खिलाड़ी असुरक्षित महसूस नहीं करते और ऐसा सोचना भी अजीब है। कोहली ने बतौर कप्तान 37 टेस्टों में 37 बदलाव किए और शनिवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी यह चलन जारी रहने की उम्मीद है।
 
 
कोहली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा सोचता है। ये सब बातें बाहर ही की जाती हैं और लोगों को मनगढ़ंत कहानियां बनाने का शौक है। हमारे लिए मैच जीतना प्राथमिकता है। हम यह नहीं सोचते कि किसी का करियर दांव पर है या उसके भविष्य का क्या होगा?
 
उन्होंने कहा कि हमारा फोकस इस टेस्ट पर है। हम किसी के करियर के बारे में नहीं सोच रहे। यह सोचना भी अजीब है। यह आपकी सोच है। मैं ऐसा नहीं सोचता लिहाजा अपने खिलाड़ियों से यह नहीं कहूंगा कि उनके करियर दांव पर है। यह सोच ही अजीब है।
 
भारतीय कप्तान ने कहा कि जब आप अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं तो कुछ और सोच ही नहीं सकते। आपके जेहन में सिर्फ टीम को जीत दिलाने का ख्याल होता है, इसके अलावा और कुछ नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि वे कमर की तकलीफ से उबर चुके हैं और पूरी तरह फिट हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं। मुझे 2011 में पहली बार दर्द हुआ था। कई बार कार्यभार से ऐसा होता है। आप मांसपेशियों को मजबूत बनाने पर मेहनत कर सकते हैं, आराम कर सकते हैं और रिहैबिलिटेशन ताकि फिर से फिट हो सकें। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी