धमाका करते हुए विराट कोहली और कैसिगो रबाडा 2018 में टॉप पर

सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (19:00 IST)
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के लिए 2018 उपलब्धियों से भरा वर्ष रहा और इन दोनों ने साल के आखिर में आईसीसी टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा।
 
 
कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न में तीसरे टेस्ट मैच में 82 रनों की पारी खेलने के बावजूद 3 अंक का नुकसान हुआ है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन पर 34 अंकों की बढ़त बना रखी है।
 
कोहली ने वर्ष के दौरान अपने करियर में सर्वाधिक 937 रेटिंग अंक हासिल किए थे, जो कि किसी भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस साल टेस्ट मैचों में कुल 1,322 रन बनाए। उन्होंने अगस्त में स्टीवन स्मिथ को पीछे छोड़ा और अब पिछले 135 दिनों से चोटी पर हैं। सालभर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 के लिए दिलचस्प जंग लड़ने वाले रबाडा अभी अपने इस करीबी प्रतिद्वंद्वी से केवल 6 अंक आगे हैं।
 
शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने रबाडा इस साल 178 दिन नंबर 1 स्थान पर रहे। उन्होंने सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 6 विकेट लिए थे। उन्होंने वर्ष 2018 में 10 मैचों में 52 विकेट हासिल किए। भारतीय दीवार चेतेश्वर पुजारा ने भी चौथा स्थान बरकरार रखा है। उनके अब 834 अंक हो गए हैं। उन्होंने मेलबोर्न में पहली पारी में शतक लगाया था। विकेटकीपर ऋषभ पंत 10 पायदान ऊपर करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
 
मेलबोर्न में पदार्पण करने वाले मयंक अग्रवाल ने 67वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी सूची में जगह बनाई। उन्होंने 76 और 42 रन की 2 प्रभावशाली पारियां खेलीं और भारत को 137 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अजिंक्य रहाणे शीर्ष 20 में शामिल हैं लेकिन वे 3 पायदान नीचे 18वें स्थान पर खिसक गए हैं।
 
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैच में 86 रन देकर 9 विकेट लिए जिससे वे 12 पायदान की छलांग लगाकर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वे अब इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उनके बाद मोहम्मद शमी का नंबर आता है, जो 23वें स्थान पर हैं। स्पिनर रवीन्द्र जडेजा (6ठे) 1 और चोटिल होने के कारण एमसीजी में नहीं खेल पाने वाले रविचंद्रन अश्विन (8वें) 2 पायदान नीचे खिसक गए हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिन्स को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन का फायदा मिला। वे मैच में 9 विकेट लेने के दम पर गेंदबाजी में करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैकिंग पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजी में भी उन्हें 13 स्थान का फायदा हुआ और अब वे 91वें स्थान पर हैं। ट्रेविस 7 पायदान ऊपर 56वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।
 
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को श्रीलंका पर क्राइस्टचर्च में 423 रनों की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के कारण फायदा मिला है। ट्रेंट बोल्ट ने मैच में 9 विकेट लिए जिससे वे 7 पायदान ऊपर 7वें स्थान पर पहुंच गए। टिम साउथी (2 पायदान ऊपर 9वें) और नील वैगनर (1 पायदान ऊपर 15वें) भी आगे बढ़ने में सफल रहे। क्राइस्टचर्च में शतक जड़ने वाले हेनरी निकोल्स बल्लेबाजी में 2 पायदान ऊपर 7वें और टाम लैथम 8वें पायदान ऊपर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जीत रावल भी 2 पायदान चढ़कर 35वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।
 
दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो पूर्व कप्तान हाशिम अमला (3 पायदान ऊपर 11वें) और तेम्बा बावुमा (4 पायदान ऊपर 31वें) को फायदा हुआ है जबकि गेंदबाजों में तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर मैच में 11 विकेट लेने की बदौलत 17 पायदान आगे 36वें स्थान पर पहुंच गए। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम 9 पायदान ऊपर 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस बीच टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड भारत और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर खिसक गया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी