दक्षिण अफ्रीका में सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलेंगे विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा

गुरुवार, 30 नवंबर 2023 (23:27 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 को लेकर अलग-अलग कप्तान बनाते हुए तीनों प्रारूपों में गुरुवार को टीम की घोषणा की।बीसीसीआई ने आज यहां हुई बैठक में यह घोषणा की गई। बोर्ड ने एकदिवसीय टीम के लिए केएल राहुल को कप्तान, टी-20 के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है।

जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी-20 और एकदिवसीय मुकाबले में नहीं खेलने का अनुरोध किया था। हालांकि बोर्ड ने टेस्ट टीम के रोहित शर्मा को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया है।

10 दिसंबर से शुरु होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को तीन टी-20, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। बोर्ड ने टी-20 प्रारूप के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है। इस प्रारूप में उपकप्तान रवींद्र जडेजा होंगे। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ तीनों प्रारूप मेें टीम का हिस्सा रहेंगे।

बीसीसीआई ने एकदिवसीय श्रृंखला के लिए युवा टीम पर भरोसा जताया है। इसमें रजत पाटीदार, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज़ों को शामिल किया गया है। साई सुदर्शन और रजट पाटीदार ने अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्य नहीं किया है। इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी मौका दिया गया है।

इसके अलावा टीम में युवा गेंदबाजों को ही मौका दिया गया है. हालांकि अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल की लंबे वक़्त बाद वापसी हुई है। इसके अलावा 2023 एकदिवसीय विश्वकप टीम का हिस्सा रहने वाले चाइनमैन स्पिनर कुलदीप भी टीम में शामिल हैं। वहीं मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर समेत चार गेंदबाज टीम का हिस्सा होंगे

Notes
· Mr Rohit Sharma and Mr Virat Kohli had requested the Board for a break from the white-ball leg of the tour.
· Mr Mohd. Shami is currently undergoing medical treatment and his availability is subject to fitness.#SAvIND

— BCCI (@BCCI) November 30, 2023
दो टेस्ट के लिए भारत की टीम इस प्रकार है:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार:-रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर।

टी20 मैचों के लिए भारत की टीम इस प्रकार है:-यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।

भारतीय टीम अपना पहला टी20 मैच दस दिसंबर को डरबन में खेलेगी जबकि 12 दिसम्बर को दूसरा टी-20 गकेबरहा में और तीसरा टी20 14 दिसंबर को जोहानसबर्ग में खेला जायेगा। 17 दिसम्बर को पहला वनडे जोहानसबर्ग में, 19 दिसम्बर को दूसरा वनडे गकेबरहा में और 21 दिसंबर को तीसरा वनडे पार्ल में खेला जायेगा। टेस्ट श्रृखंला की शुरुआत 25 दिसंबर को होगी जबकि दूसरा टेस्ट केपटाउन में तीन जनवरी को खेला जायेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी