यह आंकड़ा बताता है कि अश्विन को ड्रॉप करने की कोहली ने जो वजह बताई है वह सरासर गलत है

शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (19:00 IST)
विराट कोहली ने जबसे इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन को नहीं खिलाया है तब से वह फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं। टॉस के समय रविचंद्रन अश्विन को ना खिलाने की जो सफाई विराट कोहली ने दी थी वह यह थी कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा हैं इस कारण यह निर्णय लेना पड़ा।

उनकी यह सफाई सुनकर सिर्फ भारतीय ही नहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने भी अपना सिर धुन लिया। एक क्रिकेट फैन को भी यह पता है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बाएं हाथ के स्पिनर को खेलना आसान होता है। फिर भी कोहली ने अश्विन को ना खिलाने पर सफाई दी वह भी ऐसी।

उल्टा रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में सबसे ज्यादा विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ही लिए हैं। यह आंकड़े उनकी इस काबिलियत के गवाह हैं। 79 टेस्ट मैचों में 413 विकेट ले चुके अश्विन ने इसमें से करीब जिन आधे बल्लेबाजों को आउट किया वह बाएं हाथ के बल्लेबाज ही थे। अश्विन ने कुल 211 विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए हैं।

उनसे नीचे भारत के विरूद्ध खेल रहे जेम्स एंडरसन है जिन्होने अपने 165 मैचों में 630 टेस्ट विकेट निकाले हैं और इनमें से 192 विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों के हैं।

ऐसे में कोहली ने जो सफाई दी है उस आधार पर चौथे टेस्ट में रविंद्र जड़ेजा को बाहर होना था और रविचंद्रन अश्विन को अंतिम ग्यारह का हिस्सा होना था। कोहली के इस निर्णय पर कुछ ऐसे ट्वीट्स देखने को मिले।

"there are 4 left handers, so Jadeja".. really? Ashwin has the highest number of left hander wickets in the entire history of test cricket.. even more than Murali.. truly some ego trip Kohli is on.. #INDvENG

— Balaji (@_CLife) September 2, 2021

Shocking selection blunder for India to leave out Ashwin on an Oval pitch that’ll take spin from day 2 when India bowl. And Umesh in place of Shami? That’s daft. I’m afraid that describes Kohli, Shastri & the selectors as well #INDvENG

— Minhaz Merchant (@MinhazMerchant) September 2, 2021

I think that 2018 series Kohli trusted Ashwin for 4 tests even when Ashwin was injured and playing him 4th test but could take only 11 wickets and not performed with bat. Then Jadeja played last test scored 86* that’s when the whole dynamics changed on Ashwin.

— Rahul Singh (@RahulSinggghhh) September 2, 2021

Kohli doesn't trust Ashwin on non-subcontinent pitches at all. Even if he showed his mettle in Australia. It's a bad decision imo #INDvENG

— Amartya Choudhary (@AmartyaChoudha1) September 2, 2021
वॉन से लेकर गावस्कर को लगी बेवकूफी पूर्ण बात

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा ,‘‘ ब्रिटेन में चार टेस्ट में एक में भी रविचंद्रन अश्विन का चयन नहीं होना सबसे बड़े ‘चयन नहीं करने ’ के फैसले में से है जो हमने देखे हैं। 413 टेस्ट विकेट और पांच टेस्ट शतक। पागलपन है।’’

The non selection of @ashwinravi99 has to be greatest NON selection we have ever witnessed across 4 Tests in the UK !!! 413 Test wickets & 5 Test 100s !!!! #ENGvIND Madness …

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 2, 2021
आम तौर पर विवादास्पद टिप्पणी नहीं करने वाले मार्क वॉ ने उस पर जवाब लिखा ,‘‘ हैरानी हो रही है कि क्या भारतीय खेमे ने कुछ सोचा नहीं।’

लिटिल मास्टर सुनिल गावस्कर ने कहा कि क्या कोहली ने यह कहा कि चार बाएं हाथ के बल्लेबाज के सामने आर अश्विन से बेहतर रविंद्र जडेजा है। कोहली ने अपने तेज गेंदबाजों की बात कही। ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जडेजा की गेंदबाजी को देखो और क्या आपको यकीन है कि आप उसे इतने रन दे सकोगे कि वह चौथे या पांचवें दिन पिच में पड़ने वाली दरारों का इस्तेमाल कर सके।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी