बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि विराट डिवीजन वन काउंटी टीम के लिए खेलेंगे। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता। सर्रे और एसेक्स से बात चल रही है। समझा जाता है कि भारतीय कप्तान का पूरा फोकस इंग्लैंड दौरे पर है और वे 14 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से भी बाहर रह सकते हैं। वे आईपीएल का 11वां सत्र खत्म होने के बाद इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे।