50 के आंकड़े को भी नहीं छू पाए विराट कोहली, लेकिन आउट होने से पहले टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन

शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (13:49 IST)
भारत बनाम श्रीलंका के मोहाली टेस्ट में सबकी नजरें विराट कोहली पर थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी भी की। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद दर्शकों ने उनका स्वागत किया। ठीक 11 बजे विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और आज टेस्ट क्रिकेट के विशुद्ध बल्लेबाज लगे।

लंच तक वह 15 रनों पर नाबाद खेल रहे थे। लंच के बाद उन्होंने वही शैली अपनाई और सिर्फ खराब गेंदो को सीमा पार पहुंचाया। जैसे ही विराट कोहली 38 रनों के आंकड़े पर पहुंचे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए। दर्शकों ने ताली बजाकर विराट का अभिनंदन किया। पवैलियन में बैठी अनुष्का शर्मा ने भी तालिया बजाई।

कोहली ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो की गेंद पर पॉइंट की दिशा में एक सिंगल लेकर 169 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। वह क्रिकेट इतिहास में 100वें टेस्ट मैच में आठ हजार रन तक पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 2006 में सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में शतक बना कर यह कीर्तिमान हासिल किया था।

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर (154 पारी), राहुल द्रविड़ (157), वीरेंद्र सहवाग (160), सुनील गावस्कर (166) और वीवीएस लक्ष्मण (201) आठ हजार रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
Koo App
Anushka Sharma clapping for Virat Kohli when he completed 8000 test runs  #AnushkaSharma #INDvSL #viratkohli #Kohli100 #100thTestForKingKohli - Virat Kohli  (@viratkohli.FC) 4 Mar 2022
वह टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले 29वें बल्लेबाज़ और 14वें सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन गए। लेफ्ट आर्म स्पिनर लसित एम्बुलडेनिया ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसासा और बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इस तरह दोनाें बल्लेबाजों के बीच पनप रही बड़ी साझेदारी 90 रन पर टूट गई। विराट पांच चौकों की मदद से 76 गेंदों पर 45 रन बना कर आउट हुए।

बीते कुछ साल में आज भी ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली 2 साल का शतकीय इंतजार खत्म कर इस लम्हे को और एतिहासिक बनाएंगे लेकिन पहली पारी में तो ऐसा नहीं हुआ है। दूसरी पारी में भारत को बल्लेबाजी का मौका मिलता भी है यहा नहीं यह देखने वाली बात होगी।
Koo App
Congratulations to the best cricketer Virat Kohli aka our very own King Kohli for completing 8000 test runs by tagging him on @virat.kohli. - कू स्पोर्ट्स (@koosportshindi) 4 Mar 2022
विराट जैसे बड़े विकेट से भारत पर बने दबाव का श्रीलंका ने फायदा उठाया और तुरंत बाद 175 के स्कोर पर सेट बल्लेबाज विहारी को भी आउट कर दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो ने उन्हें बोल्ड किया। विहारी ने पांच चौकों के सहारे 128 गेंदों पर 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। फिलहाल विकेटकीपर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं और क्रमश: 12 और 14 रन पर खेल रहे हैं।

Koo App
Test runs for #ViratKohli for Hanuma Vihari  It has been raining milestones in the 1st Paytm #INDvSL Test!  #BelieveInBlue #TeamIndia #VK100 #ViratKohli100thTest - Star Sports India (@StarSportsIndia) 4 Mar 2022





वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी