सचिन तेंदुलकर से ज्यादा वनडे रन बनाने में कितना समय लगेगा विराट कोहली को

WD Sports Desk

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (13:23 IST)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपना 51वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। इसी मैच में उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 14 हजार रन पूरे किये, इसी के साथ वह यह कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये।

विराट कोहली ने रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में यह रिकार्ड बनाया। उन्होंने मात्र 287 पारियों में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली ने इस मैच में 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और भारत को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिला दी। विराट ने 111 गेंदों में सात चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। विराट को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।

ALSO READ: 51 not out, 2 साल बाद आया विराट कोहली के बल्ले से शतक

कोहली ने भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 350 पारियों में बनाये गये रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 378 पारियां अपने 14 हजार रन पूरे किये थे। इसके साथ ही विराट एकदिवसीय इतिहास में 14 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए।

वह जून 2017 में 175 पारियों में आठ हजार एकदिवसीय रन पूरे करने के बाद से हर 1000 रन के मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज रहे हैं। वह जल्द ही कुमार संगकारा (14,234) को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ शीर्ष पर हैं।कुल 4 हजार रन से फिलहाल विराट कोहली दूर है अगर यह रिकॉर्ड उन्हें तोड़ना है तो कम से कम 4 साल यानि की साल 2029 तक एकदिवसीय क्रिकेट खेलना पड़ेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी