वेस्टइंडीज में टेस्ट मैच जिताकर बुमराह बने कप्तान विराट कोहली के फेवरेट

सोमवार, 26 अगस्त 2019 (18:29 IST)
एंटीगा। वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 318 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में महज 7 देकर 5  विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सराहना करते हुए कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप में बुमराह टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं। 
 
भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में 318 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 2 टेस्टों की सीरीज में एक टेस्ट में जीत से 60 अंक हासिल कर लिए हैं। 
 
मैच के बाद विराट ने कहा, “इस मुकाबले में हमें काफी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि दोनों पारियों में हमने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। हमें मैच के दौरान 4-5 बार मुकाबले में वापस आने का मौका मिला।” 
 
कप्तान ने कहा, “खिलाड़ियों पर दबाव संतुलित रखना टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण था और इसलिए बुमराह को विश्व कप के बाद सीमित क्रिकेट से दूर रखा गया था। बुमराह टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हम सब जानते हैं कि वह कितने शानदार गेंदबाज हैं।”

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी