पर्थ टेस्ट में कोहली-पेन के बीच बहस सीमा के अंतर्गत : हसी

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (15:53 IST)
मेलबर्न। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने भले ही वर्तमान टेस्ट श्रृंखला के दौरान विराट कोहली के जश्न मनाने के उत्तेजनापूर्ण तरीके की आलोचना की हो लेकिन उनका मानना है कि भारतीय कप्तान और उनके समकक्ष टिप पेन ने बहस के दौरान सीमा नहीं लांघी।
 
 
पर्थ में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई विकेट गिरने पर कोहली के जश्न मनाने के तरीके पर हसी ने कहा था कि भारतीय कप्तान नियंत्रण से बाहर है। 
 
लेकिन उसी टेस्ट मैच में कोहली और पेन के बीच बहस के बारे में हसी ने कहा, यह सीमा से बाहर नहीं गई। वे आक्रामक नहीं थे। उन्होंने अपशब्दों का उपयोग नहीं किया था। यह कड़ी श्रृंखला है और आप कुछ अलग तरह की बातें सुनने की उम्मीद रखते हैं। उन्होंने सीमा नहीं लांघी थी। 
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि दोनों खिलाड़ियों ने इसे अच्छी तरह से निबटाया। इस पर होहल्ला मचता और भावनाएं हावी होती इससे पहले ही इसे सुलझा दिया गया। इससे पता चलता है कि दोनों टीमें कड़ी क्रिकेट खेलेंगी और वे पीछे भी नहीं हटेंगी।

वे जिस बात पर विश्वास करते हैं उसका पक्ष लेंगे लेकिन ऐसा खेल भावना के तहत करेंगे। वे अपशब्दों का इस्तेमाल या ऐसा कोई काम नहीं करेंगे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी