कोहली के नेतृत्व में यह भारत की 22वीं जीत है। उन्होंने अब तक 38 मैचों में टीम की अगुआई की है जिसमें से भारत को 7 में हार मिली जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। भारतीय कप्तानों में कोहली से अधिक टेस्ट जीत सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है जिनकी अगुआई में टीम इंडिया ने 60 मैच खेले जिसमें से 27 में उसे जीत जबकि 18 में हार मिली और 15 मैच ड्रॉ रहे।