जीत के बाद विराट ने शिखर के साथ की सेल्फी पोस्ट

गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (11:29 IST)
टीम इंडिया ने पुणे में खेले गए दूसरे वन-डे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबर पर आ गई है। मुंबई में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड टीम ने जीत हासिल करते हुए बढ़त ले ली थी। भारते के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 230 रनों पर ही रोक दिया। 
 
भारत की इस जीत में शिखर धवन (68) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 64) की अर्द्धशतकीय पारियों की सहायता से 46 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और उप कप्तान रोहित शर्मा 22 के कुल स्कोर पर टिम साउदी की गेंद पर कोलिन मुनरो को कैच दे बैठे। रोहित ने केवल सात रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 29 रनों का योगदान दिया। वे 79 के कुल स्कोर पर कोलिन ग्रांडहोमे का शिकार बने। वे इस तरह आउट होने से निराश थे, लेकिन  जीत से बेहद खुश नजर आए। कोहली ने ट्विटर पर शिखर धवन के साथ एक सेल्‍फी अपलोड की है। इस सेल्फी पर करीब 12 घंटों में 32 हजार लाइक्‍स आ चुके हैं।
 
कोहली के आउट होने के बाद कार्तिक ने दूसरे छोर पर खड़े धवन का साथ दिया। दोनों ने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। 84 गेंदों की पारी में 5 चौके और एक छक्का मारने वाले धवन को एडम मिलने ने रॉस टेलर के हाथों कैच कराया।

कार्तिक ने हार्दिक पांड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया। हार्दिक 30 रनों से आगे अपनी पारी को नहीं ले जा पाए और मिशेल सेंटनर की गेंद पर मिलने को कैच दे बैठे। महेंद्रसिंह धोनी (नाबाद 18) ने कार्तिक के साथ 28 रन जोड़ते हुए जीत की औपचारिकताओं को पूरा किया। कार्तिक ने अपनी नाबाद पारी में 92 गेंदें खेलीं और चार चौके लगाए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी