बैन के बावजूद रैकिंग में नंबर वन रहेंगे स्टीव स्मिथ

Webdunia
बुधवार, 28 मार्च 2018 (17:29 IST)
बॉल टैम्परिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया। बीसीसीआई ने भी उन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया। स्टीव स्मिथ क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में माने जाते हैं, लेकिन एक गलती ने उनके क्रिकेट करियर पर दाग लगा दिया है। लेकिन स्मिथ के लिए सुकून भरी बात यह कि उनकी आईसीसी रैंकिंग को फिलहाल कोई डर नहीं है।
 
आक्रामक बल्लेबाजों में उनका मुकाबला भारतीय कप्तान विराट कोहली से माना जाता है। स्टीव स्मिथ के बल्लेबाजी के आंकड़ों से समझा सकता है कि वे कैसे बल्लेबाज हैं। आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ अब नंबर 1 के स्थान पर हैं और देखा जाए तो आने वाले कुछ महीनों तक इस रैकिंग से कोई नहीं हटा सकता है।
आईसीसी रैंकिंग में 938 अंकों के साथ स्मिथ पहले स्थान पर हैं। स्मिथ ने 64 टेस्टों में 61.37 की औसत से 6,199 रन बनाए हैं जिनमें 23 शतक और 24 अर्द्धशतक शामिल हैं जबकि विराट कोहली 912 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कोहली ने 66 टेस्टों में 53.40 की औसत से 5,554 रन बनाए हैं। इनमें 21 शतक और अर्द्धशतक शामिल हैं। 
स्मिथ को केवल एकमात्र विराट कोहली ही टक्कर दे सकते हैं। विराट कोहली कुछ दिनों में आईपीएल खेलेंगे। टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ टेस्ट खेलेगी। विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर बल्लेबाजी में कमाल दिखाएं तभी कुछ हो सकता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख