विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने रविवार को विंडीज के खिलाफ 2 टेस्टों की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी। भारतीय क्रिकेटर ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी 2 तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि एकाग्रता और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है, मेहनत करते रहिए। अपने अंदर भरोसा रखिए। आप सभी का दिन बहुत अच्छा हो।