टीम इंडिया इंग्लैंड सीरीज में पहले टेस्ट में जीत से सिर्फ 84 रन दूर है। दिग्गज बल्लेबाजों के लड़खड़ाने के बाद कोहली ने कप्तानी पारी खेली। कोहली 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। विराट कोहली ने पहली पारी में विपरीत हालातों के बावजूद 149 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। पिछले दौरों को देखें तो विराट कोहली इतने सफल नहीं कहे जा सकते हैं। सचिन के दिए सफलता के मंत्र से विराट कोहली इस बार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। विराट कोहली ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
सचिन ने कोहली को क्रीज से थोड़ा सा आगे खड़े होने के लिए कहा था। सचिन की सलाह का असर कोहली की बल्लेबाजी पर नजर भी आ रहा है। पिछले दौरे में कोहली एंडरसन की इनस्विंगर से काफी परेशान हुए थे। वे इनस्विंगर पर फोकस करते रहे और आउट स्विंगर पर विकेट देते रहे थे। क्रीज से बाहर खड़े होने से कोहली स्विंग को बेहतर ढंग से खेल रहे हैं। क्रीज से थोड़ा बाहर रहकर खेलने से वे स्विंग का बेहतर तरीके से सामना कर रहे हैं।
इस बार कोहली गेंद को थोड़ा रुककर खेल रहे हैं। कोहली ने परिस्थिति के अनुसार अपनी बल्लेबाजी में परिवर्तन किया है। उन्हें दो जीवनदान मिले। पहला जीवनदान 21 रन पर था जब दूसरी स्लिप में डेविड मालान ने उनका कैच छोड़ा था। अगर वह कैच पकड़ा जाता तो वह स्विंग फिर हौवा हो सकती थी। अब प्रशंसकों को उम्मीद है कि कोहली बर्मिंघम में भारत को पहली जीत दिलवाएंगे।