T दिलीप ने बताया अभ्यास सत्र में किसकी टीम ने लपके सबसे ज्यादा कैच (Video)

WD Sports Desk

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (12:13 IST)
INDvsBAN रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के सभी 16 खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले सोमवार को यहां चेपॉक स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया।टीम के खिलाड़ियों ने रविवार को विश्राम के बाद अपने तीसरे अभ्यास सत्र में भाग लिया। बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला का शुरुआती मैच यहां 19 सितंबर से खेला जायेगा।

अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी के लिए दिग्गज विराट कोहली सबसे पहले पहुंचे और उनके पास वाले नेट में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अभ्यास कर रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ ज्यादा बल्लेबाजी की।

इन दोनों के बाद कप्तान रोहित, शुभमन गिल और सरफराज खान बल्लेबाजी अभ्यास के लिए पहुंचे। सरफराज दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच के बाद टीम से देर से जुड़े हैं। रोहित ने अभ्यास सत्र के दौरान स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा बल्लेबाजी की।

हरफनमौला रविंद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी स्थानीय गेदबाजों और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी अभ्यास किया।अभ्यास पिच से गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिल रही थी। दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले से पहले भारतीय टीम दो और अभ्यास सत्र में भाग लेगी।

बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है।चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार होती है और ऐसे में इस बात की काफी संभावना है कि भारतीय टीम तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरे।

ALSO READ: IND vs BAN : बांग्लादेश के साथ मैच से पहले यह स्टार बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ कर रहा है संघर्ष

तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर होगा जबकि स्पिन विभाग में अश्विन और जडेजा के साथ कुलदीप यादव के अंतिम एकादश में जगह बनाने की संभावना है। ऐसी स्थिति में पिछले कुछ समय से अपने हरफनमौला खेल से लगातार प्रभावित करने वाले अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है।

पंत दो साल के अंतराल के बाद टेस्ट टीम में वापसी के लिए तैयार है। पंत के एकादश में आने से इंग्लैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल को बेंच पर बैठना होगा।

Intensity  point

Fielding Coach T Dilip sums up #TeamIndia's competitive fielding drill  - By @RajalArora #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/eKZEzDhj9A

— BCCI (@BCCI) September 16, 2024
भारत के क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप उमस भरी परिस्थितियों के बावजूद खिलाड़ियों की अभ्यास के प्रति प्रतिबद्धता को देखकर प्रभावित थे।दिलीप ने अभ्यास सत्र के बाद BCCI T.V से कहा,‘‘आज के सत्र के लिए हमारी योजना टीम ड्रिल के लिए सभी खिलाड़ियों को साथ में रखना था। इसके दो चरण थे। उमस को देखते हुए पहले खिलाड़ियों ने आपस में प्रतिस्पर्धा की।’’

उन्होंने कहा,‘‘हमने टीम को दो ग्रुप में बांट दिया तथा कैच लेने की प्रतियोगिता की। जिस टीम में कम गलतियां की वह विजेता बनी। आज विराट की टीम ने जीत हासिल की। गर्मी को देखते हुए कुल मिलाकर यह सत्र शानदार रहा।’ (भाषा)

ALSO READ: क्या सच में तेजस्वी यादव की कप्तानी में खेलें हैं विराट कोहली? जानें कैसा रहा क्रिकेटिंग करियर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी