सिर्फ गौतम गंभीर ही नहीं पूर्व कोच और स्पिनर अनिल कुंबले ने भी विराट कोहली पर अलग अंदाज में तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब जब विराट कोहली मुश्किल में आए तब तब महेंद्र सिंह धोनी ने उनको उबारा है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वनडे मैचों में फील्ड प्लेसिंग सही नहीं थी। धोनी की अनुपस्थिती में टीम इंडिया ने कई गलतियां की।