एबी को कोहली ने जन्मदिन पर ऐसे दी बधाई, यह वीडियो भी हुआ वायरल

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (13:30 IST)
17 फरवरी को दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स अपना 38 जन्मदिन मना रहे हैं। विराट कोहली ने एक सोशल मीडिया साइट पर हैपी बर्थडे बिस्किट कह कह एबी को जन्मदिन की बधाई दी है। इसके अलावा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें विरट कोहली खुद की एबी के साथ जोड़ी को राम लखन बता रहे हैं।
Koo App
Happy birthday alien superman AB de villiers - Purvanchal Cricket Chhora (@Purvanchal_Cricket_Chhora) 16 Feb 2022
गौरतलब है कि विराट और एबी साल 2010 से 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे हैं। दोनों की दोस्ती बहुत पक्की है। जब विराट कप्तानी से विदाई ले रहे थे तब एबी भावुक थे वहीं जब एबी ने क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था कोहली ने उनको आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया था।

डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए 156 मैच खेले हैं और 4,491 रन बनाए हैं। वह इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली के बाद दूसरे स्थान पर है। उन्होंने मुंबई इंडियन्स (2015) के खिलाफ नाबाद 133 और गुजरात लायंस (2016) के खिलाफ नाबाद 129 रन बनाये थे जो किसी मैच में टीम के लिए दूसरा और तीसरा व्यक्तिगत सबसे बड़ा स्कोर है।उन्होंने 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स ने 23 मई 2018 के दिन अचानक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) से संन्यास लेने का ऐलान करके पूरी क्रिकेट बिरादरी को सकते में डाल दिया था। एबी ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले डीविलियर्स के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं। उनमें से सबसे लोकप्रिय रिकॉर्ड है सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड।

ऐसा रहा करियर
 
डिविलियर्स ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया और इस प्रारूप में 50.66 की औसत से 8,765 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 278 रन है और उनके नाम 22 शतक भी हैं।
 
डिविलियर्स ने वनडे में 25 शतक लगाये और 53.50 की शानदार औसत से 9577 रन बनाए। उन्होंने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.12 की औसत से 1672 रन बनाए हैं।
Koo App
Happy birthday to the most entertaining batsmen in world cricket. The only player who never had any weekness & downfall in his career. No words can describe his legacy. The Supermen of cricket, lots of love to #abdevilliers  #HappyBirthdayABD #mr360° - Saurav Roy (@srvroy18) 16 Feb 2022
भारत में भारत के खिलाफ खेलने पर भी दर्शक चियर करते थे, ऐसी थी एबी डीविलियर्स की दीवानगी

भारत में भारत के खिलाफ खेलने पर भी दर्शकों का समर्थन अब तक सिर्फ एक ही खिलाड़ी को प्राप्त है और उसका नाम है एब्राहम बैंजामिन डीविलियर्स अभी तक उनके बाद ऐसा दूसरा खिलाड़ी नहीं आया। डीविलियर्स को द. अफ्रीका का '360 डिग्री बल्लेबाज' कहा जाता था, जो किसी भी कोण से स्ट्रोक खेल सकते हैं।

वानखेड़े के मैदान में गांधी मंडेला सीरीज 2015 के आखिरी मैच में ताबड़तोड़ रन बनाते डीविलियर्स की क्राउड चियरिंग कर रही थी एबीडी एबीडी, और कोहली धोनी हैरान थे कि हम वानखेड़े में खेल रहे हैं या फिर सेंचुरियन में।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी