INDvsBANबांग्ला्देश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां शुरु हुये भारत बांग्लादेश मैच के दौरान ग्रीनपार्क स्टेडियम के निकट विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृखंला का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जुल्म ज्यादती हो रही है,ऐसे में बीसीसीआई और सरकार को बांग्लादेश के साथ मैच की अनुमति नहीं देनी चाहिये।
विरोध प्रदर्शन के दौरान विहिप कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। पुलिस ने लाठियां चलाई तो कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम का नारा लगाया और सड़क पर बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।
Vishwa HINDU parishad protested against Team India's Test Match with Bangladesh.
We are playing match with the country which is treating HINDU as 4th class citizen and attacking them continuously
सुबह ग्रीनपार्क में मैच शुरू होने के साथ विरोध शुरू हो गया। मूलगंज चौराहे से पदयात्रा करते हुए कार्यकर्ता परेड स्थित सद्भावना चौकी के सामने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हे आगे जाने से रोक दिया। विरोध जताने पर पुलिस ने लाठियां पटकनी शुरू की तो विहिप कार्यकर्ता जय-जय श्रीराम के नारे लगाते हुए वहीं धरने पर बैठ गए।
सूचना पर डीसीपी अंकिता शर्मा मौके पर गई और हंगामा कर रहे विहिप कार्यकर्ताओं से बात की। इसके बाद विहिप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और नारेबाजी करते हुए वापस हुए।(एजेंसी)