विश्वकप के लिए U-19 टीम के साथ यात्रा करेंगे VVS लक्ष्मण, इस दिन से संभालेंगे यंगिस्तान की कमान

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (17:17 IST)
मुंबई: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण 13 दिसंबर को क्रिकेट प्रमुख के रूप में एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) से जुड़ेंगे क्योंकि अन्य कोचों के साथ उनकी नियुक्ति को बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा (एजीएम) में मंजूरी दे दी गयी थी।

कोलकाता में हुई बैठक में लक्ष्मण के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त करने पर सहमति दी गयी थी।

इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ लक्ष्मण से करार पहले ही हो चुका है। वह 13 दिसंबर से बेंगलुरु में एनसीए से जुड़ेंगे। वह अंडर-19 आईसीसी विश्व कप के दौरान कुछ समय के लिए वेस्टइंडीज में भी रहेंगे।’’

उन्होंने बताया कि एनसीए के कोच ऋषिकेश कानिटकर या सीतांशु कोटक में से कोई एक अंडर-19 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम में मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।उन्होंने कहा, ‘‘हमने एनसीए की सभी कोचिंग नियुक्तियों को भी अंतिम रूप दे दिया है और इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।’’

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दो जनवरी को होने वाले वार्षिक नेल्सन मंडेला रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते मामले को देखते हुए हालांकि अभी यह तय नहीं है कि बीसीसीआई के बड़े अधिकारी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे या नहीं।

भारत दक्षिण अफ्रीका में आगामी तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए 20 खिलाड़ियों के साथ अतिरिक्त नेट गेंदबाजों को भी भेजेगा।इन 20 सदस्यों में से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जो इस समय ए श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं।

बोर्ड अधिकारी ने कहा, ‘‘उनमें से ज्यादातर तीसरे ए टेस्ट के बाद वापस आएंगे, लेकिन कुछ खिलाड़ी मुख्य टीम या नेट गेंदबाज के लिए चुने जायेंगे।

मयंक ने अपने आत्मविश्वास के दम पर वापसी की : लक्ष्मण

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज और जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख का पद संभालने वाले वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि मयंक अग्रवाल के न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन से उनके आत्मविश्वास का पता चलता है।

रोहित शर्मा और केएल राहुल की अनुपस्थिति में श्रृंखला में खेल रहे सलामी बल्लेबाज अग्रवाल कानपुर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 150 और 62 रन की शानदार पारियां खेली जिसके लिये उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘उन्होंने अपने आत्मविश्वास को बहुत अधिक महत्व दिया। उन्हें फॉर्म में वापसी करके इस तरह का प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगा। मुझे लगता है कि वह उसी मानसिकता के साथ खेले जैसे कि वह प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हैं।’’

लक्ष्मण ने स्पिनरों के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी को बेजोड़ करार दिया।उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने विशेषकर ऐजाज पटेल के खिलाफ कुछ बेजोड़ शॉट खेले। लांग ऑफ और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लगाये छक्के उनकी पारी के सर्वश्रेष्ठ शॉट थे।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी