पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से सहानुभूति दिखाने पर हुई आलोचना तो वसीम जाफर ने किया ट्विटर यूजर्स को ब्लॉक

मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (10:27 IST)
पूर्व भारतीय सलामी टेस्ट बल्लबाज वसीम जाफर ट्विटर पर काफी एक्टिव दिखते हैं। उन्होंने कल इंग्लैंड द्वारा पाकिस्तान का दौरा रद्द करने की आलोचना की। इंग्लैंड ने कल यह साफ किया कि वह पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगा। ऐसे में न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ऐसा दूसरा देश बन गया जिसने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया हो।

The @TheRealPCB have every reason to be disappointed with the ECB. Pak and WI toured England last year during pandemic before vaccines. England owes so much to both Pak and WI. Least ECB could do is not cancel the reciprocal tours. There are no winners when cricket is cancelled.

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 20, 2021
वसीम जाफर ने अपने ट्वीट में लिखा  'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड से नाराज होने की वाजिब वजह हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने कोविड काल में इंग्लैंड का दौरा तब किया था जब कोरोना वैक्सीन भी नहीं आई थी। इंग्लैंड का पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों को बहुत कुछ बकाया है। इतना कि कम से कम ईसीबी दौरा तो रद्द नहीं कर सकता था। क्रिकेट न होने पर कोई विजेता नहीं होता।'

पाक प्रेम पर हुई आलोचना

वसीम जाफर का यह तथाकथित पाक प्रेम ट्विटर पर उनको भारी पड़ गया। किसी हैंडल ने उनको 26-11 याद दिलाया तो किसी ने कहा कि पहले तुम भी पाकिस्तान या अफगानिस्तान खेल कर आओ पहले।

The same Pakistan sponsored terrorists set your hometown (Mumbai) on fire during 26/11 Mumbai attacks. Most Pakistani cricketers openly vouch for Gazwa E Hind.

Waah bhai

— Sushant Vinchurkar (@SushantV11) September 20, 2021

पाकिस्तान प्रेम बढ़ रहा है क्या अचानक से जाग गया इतना प्यार , जाओ तुमभी अफ़ग़ानिस्तान पाकिस्तान में खेल आओ पहले..? pic.twitter.com/HusxNR6Gja

— V (@Singh5202) September 20, 2021

jab tak wasim zaffer ko uski outsourced team funny memes bana kar de rahi thi tab tak theek chal raha tha.. jaise usne khud apna dimaag lagaya, asliyat bahar aa gayi

— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) September 20, 2021

You’ll never see any Pakistani even condemning any terror attack.. magar inse likhwa lo..

Cricket is the real winner.. Art knows no boundaries.. Music unites across countries..  https://t.co/6QHJ6ODlKQ

— Maithun  (@Being_Humor) September 20, 2021

pic.twitter.com/8pkMkCpS3e

— Maddy (@FarziAashiqq) September 20, 2021

If ECB was canceling the trip over Covid concerns, your argument would have been valid, but can’t blame anyone for being unwilling to tour a country that is celebrating Taliban as one of their own right now. https://t.co/ORDGYUhR9d

— Gappistan Radio (@GappistanRadio) September 20, 2021

He has just one tweet on pulwama, that too in feb this year when he got into uttrakhand controversy. Just saying. https://t.co/D0lf07YVbo

— Lala (@MrSain96) September 20, 2021

आलोचना के बाद ट्विटर यूजर्स को ब्लॉक कर रहे हैं वसीम जाफर

वसीम जाफर ने बिना जवाब दिए यूजर्स को ब्लॉक करना शुरु कर दिया और इसका भी कई ट्रोल्स ने मजाक उड़ाया।

Block kar diya hutiye ne pic.twitter.com/oy0SVoAV5M

—   (@Ridhima_debnath) September 20, 2021

As expected.. Pakistaniyo se hi Gale Mil le bhai tu pic.twitter.com/jl6NW2CKpI

— Maithun (@Being_Humor) September 20, 2021

Wasim Zaffer blocking Indians on twitter today: pic.twitter.com/qDy4L1DPSM

— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) September 20, 2021
मुस्लिम खिलाड़ियों और कैंप में नमाज अदा करने के भी लग चुके हैं आरोप
उत्तराखंड क्रिकेट असोसिएशन के सेकरेटरी माहिम वर्मा और टीम मैनेजर नवनीत मिश्रा ने यह आरोप जाफर पर लगाए थे। उनमें से एक था कि वह सिर्फ मुस्लिम खिलाड़ियों को ही तरजीह देते हैं फिर चाहे उनमें खेलने की प्रतिभा हो या न हो।

वहीं दूसरा आरोप यह था कि वह कैंप पर मौलवियों को लाते हैं। वर्मा के बाद यह बात मिश्रा ने भी कही की कैंप में तीन मौलवी आए थे। जाफर ने दोनों को कहा था कि तोनों ही नमाज पढ़ने आए हैं।

वहीं उन पर तीसरा आरोप टीम का स्लोगन बदलने का रहा। पिछले साल तक उत्तराखंड की टीम का नारा था राम भक्त हनुमान की जय लेकिन जाफर के आने के बाद यह गो उत्तराखंड हो गया।हालांकि इन तीनों ही आरोपों का वसीम जाफर ने खंडन किया था।

ऐसा रहा था करियर

भारत की तरफ से 43 वर्षीय जाफर ने 31 टेस्ट मैचों में 34.11 की औसत से 1,944 रन बनाए जिसमें 5 शतक और 11 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 212 रन है।

यह सलामी बल्लेबाज उन कुछ भारतीय बल्लेबाजों में शामिल है जिन्होंने वेस्टइंडीज में दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ सेंट लूसिया में 212 रन बनाए थे।

जाफर ने केवल 2 वनडे खेले जिनमें 10 रन बनाए। उन्हें हालांकि घरेलू क्रिकेट विशेषकर रणजी ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है।वे रणजी ट्रॉफी में 12,000 रन बनाने वाले और 150 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी