IND vs PAK Champions Trophy : भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के अहम मुकाबले को लेकर बन रही हाइप के बावजूद तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) का कहना है कि वे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम के खिलाफ मैच को किसी अन्य मुकाबले की तरह ही लेंगे और खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए जीत का लक्ष्य बनाए रखेंगे।
कराची में पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान को आठ टीमों के टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने के लिए भारत को हराना होगा।
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट की जीत के बाद इस उच्च दबाव वाले मैच में उतरेगी।
रऊफ ने कहा, हमने दुबई में भारत को दो बार हराया है इसलिए हम यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते हैं। हमारी पूरी योजना मैच के दिन की परिस्थितियों और पिच पर निर्भर करेगी।
उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बीत चुका है और अब खिलाड़ियों का ध्यान भारत के खिलाफ मैच पर है।
रऊफ ने कहा, हां, सैम अयूब और अब फखर जमां (Fakhar Zaman) की अनुपस्थिति चैंपियंस ट्रॉफी में हमारे लिए एक बड़ा झटका है। लेकिन हमारे पास अब भी अच्छा प्रदर्शन करने और इस टूर्नामेंट में हमें आगे ले जाने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को अहसास है कि भारत के खिलाफ मैच में नायक बनने का बड़ा मौका है लेकिन यह तभी संभव होगा जब वे धैर्य बनाए रखेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। (भाषा)