India vs Pakistan Match : पाकिस्तान के मुख्य कोच आकिब जावेद (Aqi Javed) ने उम्मीद जताई कि भारत के खिलाफ रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ कुछ खास कर दिखाएंगे। पिछले कुछ साल के द्विपक्षीय रिकॉर्ड और 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ जीत के नायक रहे फखर जमां (Fakhar Zaman) के चोट के कारण बाहर होने से पाकिस्तानी टीम दबाव में है।
उन्होंने कहा , दबाव हमेशा रहता है। दबाव के बिना कोई मैच नहीं होता। किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी छाप छोड़ने का यह सुनहरा मौका है। हमारे पास स्पिनर ज्यादा नहीं हैं लेकिन हमारी ताकत तेज गेंदबाजी है। मौजूदा तिकड़ी मुझे नब्बे के दशक की तिकड़ी की याद दिलाती है। वे कल कुछ खास करेंगे।