मौसम ने वनडे सीरीज को मोड़ा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में, चेन्नई में बारिश के आसार, बादल मंडराएंगे

Webdunia
सोमवार, 20 मार्च 2023 (13:27 IST)
ग्रीष्म ऋतु  में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भारतीय फैंस रनों के अंबार की आशा लिए हुए बैठे थे लेकिन अब तक यह सीरीज बल्लेबाजों की कब्रगाह साबित हुआ है। इसका एक बड़ा कारण मौसम है। जहां इस वक्त आमतौर पर गर्मी बढ़ना शुुरु हो जाती है इसके उल्ट भारत के कई हिस्सों में बारिश हुई। दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के मैच जहां जहां होने थे वहां वहां या तो मैच के दिन या तो मैच के 1 दिन पहले बारिश हुई। इससे पिच में नमी आई और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने दोनों मैच में इसका फायदा उठाया, हालांकि मुंबई में कम रनों का बचाव ऑस्ट्रेलिया नहीं कर पाई। 
 
मुंबई में एक दिन पहले बारिश हुई और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 34 ओवरों में 188 रनों पर सिमट गई। भारत को भी इस स्कोर को बनाने में 40 ओवर लग गए और 5 विकेट से यह मैच भारत की झोली में गिरा। विशाखापट्नम में मैच से 1 दिन पहले और मैच शुरु होने से कुछ घंटे पहले मैदान पर बारिश हो रही थी। यह मैच तो और भी जल्दी खत्म हो गया। मैच में कुल 38 ओवर फेंके गए। 26 ओवरों में भारत सिर्फ 117 रन बना पाई जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवरों में चेस कर लिया।
<

Cloudy day #Chennai pic.twitter.com/ZivKeZBW4D

— Chennai Weather-Raja Ramasamy (@chennaiweather) March 20, 2023 >
चेन्नई में भी बारिश के आसार, आज से मंडरा रहे हैं बादल 
 
चेन्नई में होने वाला आखिरी एकदिवसीय मैच अगर होता है तो वह भी बादलों के बीच ही होगा। मौसम विभाग के अनुसार चेन्नई में सोमवार और मंगलवार 2 दिन बारिश हो सकती है। जिस दिन मैच है यानि कि बुधवार को भी मैदान पर बादल छाए रहेंगे हालांकि बीच बीच में सूरज दिखता रहेगा। दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि चेन्नई में भी विशाखापटनम जैसा मौसम रहेगा क्योंकि दोनों ही शहर पूर्वी तट पर स्थित हैं।