जब पूछा गया विराट और रोहित में किसका विकेट सबसे अहम, वेस्ट इंडीज खिलाडी ने लिया यह नाम

शनिवार, 5 अगस्त 2023 (17:34 IST)
Rohit Sharma-Virat Kohli : Rohit Sharma और Virat Kohli अपने चरम पर नहीं हैं लेकिन उन्हें White Ball Cricket में दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के रूप में जाना जाता है। भारत के खिलाफ जब भी विपक्षी गेंदबाज खेलते हैं तो वे हमेशा रोहित और कोहली के विकेटों को निशाना बनाते हैं। इन दोनों का विकेट लेना आधा काम पूरा करने जैसा है। रोहित और कोहली के नाम वनडे में 22,735 रन और 76 वनडे शतक हैं।
लेकिन इस सवाल का जवाब देना बेहद मुश्किल है कि गेंदबाजों के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसका विकेट ज्यादा अहम है?
 
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर Kyle Mayers ने इस मुश्किल सवाल का जवाब दिया। 
जब उनसे यह सवाल पूछा गया उन्होंने विराट कोहली का नाम लेने में कोई समय बर्बाद नहीं किया।  मेयर्स ने भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टी20 मैच से पहले फैनकोड द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा "मुझे लगता है कि कोहली"
काइल मेयर्स ने कोहली को सभी प्रारूपों में 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' बताया ।
उन्होंने कहा, ''कोई भी गेंदबाज तीनों प्रारूपों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोहली को आउट करना चाहेगा।''

दोनों नहीं है मौजूदा टी20 टीम का हिस्सा 
रोहित और कोहली दोनों ही मौजूदा पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। दरअसल पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड से हार के बाद से उन्होंने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। हार्दिक पंड्या इस साल सभी टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं और संभावना है कि वह अगले टी20 विश्व कप में भी इस टीम का नेतृत्व करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी