जब तक कोई सही चीजें नहीं करेगा, वेस्टइंडीज में क्रिकेट को नुकसान ही होगा

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (20:44 IST)
चेन्नई। वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज फिल सिमन्स ने गुरुवार को कहा कि उनके देश में क्रिकेट का तब तक नुकसान होता रहेगा जब तक कोई सही चीजे करने का फैसला नहीं करता।
 
 
उन्होंने ऐसे समय में दुख व्यक्त किया है जब अफगानिस्तान खेल में तेजी से ऊपर की ओर कदम बढ़ा रहा है और जिसके वह कोच हैं। वेस्टइंडीज को हाल में टेस्ट में बांग्लादेश से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 
 
सिमन्स ने कहा, मैं समझ सकता हूं कि क्लाइव लॉयड, विव रिचर्ड्स और सर गैरी सोबर्स को कितनी निराशा होती होगी। यह हम सभी के लिए निराशाजनक है। 
 
उन्होंने कहा, जब तक कोई क्रिकेट के संबंध में सही चीजें करने का फैसला नहीं करता, यह तब तक ऐसा ही रहेगा। अफगानिस्तान के कोच ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पहले टेस्ट में मिली जीत की प्रशंसा की और उन्होंने उम्मीद जतायी कि टीम पर्थ में इस लय को बरकरार रखेगी। 
 
सिमन्स ने कहा, एडीलेड में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वे यहां श्रृंखला जीतने के इरादे से आए हैं। मुझे लगता है कि पुजारा ने पहली पारी में शानदार खेल दिखाया और उसने भारत को इस मैच में बनाए रखा। 
 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। उन्होंने यहां अफगानिस्तान टीम के ट्रेनिंग शिविर में कहा, भारत के पास महज अश्विन और कुलदीप नहीं बल्कि अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं। बुमराह, शमी, इशांत, उमेश यादव उछाल भरे विकेट पर भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में इस चीज से सतर्क रहना चाहिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी