तीसरा टी-20: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर किया फील्डिंग का फैसला (वीडियो)

रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (18:36 IST)
कोलकाता के इडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है। वेस्टइंडीज का भारत दौरा किसी बुरे सपने जैसा रहा है तीन वनडे सीरीज को 0-3 से हारकर अब टी-20 सीरीज भी टीम 0-2 से हार चुकी है। अब यह दौरे पर जीत पाने का अंतिम मौका है।यह वही पिच है जिसपर दूसरा टी20 खेला गया था।

Kieron Pollard calls it right at the toss and West Indies will bowl first in the final T20I.

Ishan Kishan and Ruturaj Gaikwad to open for #TeamIndia.

Live - https://t.co/e1c4fOY0JR #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/neUc2V1PX6

— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
बारिश ने नहीं डाली खलल

मैच के 2 घंटे पहले बीसीसीआई ने इडन गार्डन्स का फोटो शेयर किया था। इस फोटो में पूरा मैदान कवर्स से ढका हुआ था। ऐसा लग रहा था कि बारिश तीसरा टी-20 धो देगा लेकिन आधे घंटे बाद बोर्ड ने जानकार दी कि बारिश चली गई है।

#INDvWI pic.twitter.com/gk9DxpaE3x

— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
संभवत इस कारण ही वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ताकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी स्विंग में मदद मिल सके।

दोनों ही टीमों ने किए 4 बदलाव

विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं। हेडन वॉल्श, शाई होप, डॉमिनिक ड्रेक्स और फ़ेबियन ऐलेन को टीम में शामिल किया गया है। भारत ने भी चार बदलाव किए हैं - आवेश खान , ऋतुराज गायकवाड़ , श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को मिलेगा खेलने का मौक़ा। कप्तान रोहित शर्मा ने यह भी खुलासा किया कि ऋतुराज और इशान पारी की शुरुआत करेंगे जबकि आवेश ख़ान टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।

Four changes for #TeamIndia in the Playing XI.

Live action coming up shortly https://t.co/2nbPwMZwOW #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/Kxr0zjpAir

— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
भारत : 1 इशान किशन (विकेटकीपर), 2 ऋतुराज गायकवाड़, 3 रोहित शर्मा (कप्तान), 4 श्रेयस अय्यर, 5 सूर्यकुमार यादव, 6 वेंकटेश अय्यर, 7 हर्षल पटेल, 8 दीपक चाहर, 9 शार्दुल ठाकुर, 10 रवि बिश्नोई, 11 आवेश ख़ान

The #MenInMaroon playing XI for final game of @Paytm T20 International series

 In: @shaidhope @FabianAllen338 @rashidi_jr_268 @Dommie48

 Out: @AHosein21 Odean Smith @SaluteCotterell @bking_53 #INDvsWI pic.twitter.com/ta64XJjGdA

— Windies Cricket (@windiescricket) February 20, 2022
वेस्टइंडीज़ : 1 काइल मेयर्स, 2 शाई होप, 3 निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 4 रॉस्टन चेज़, 5 रोवमैन पॉवेल, 6 कीरोन पोलार्ड (कप्तान), 7 जेसन होल्डर, 8 रोमारियो शेफ़र्ड, 9 फ़ेबियन ऐलेन, 10 हेडन वॉल्श, 11 डॉमिनिक ड्रेक्स

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी