अय्यर ने क्रिकबज कहा, ‘यह चार दिवसीय मैच था और द्रविड पहली बार मुझे खेलते हुए देख रहे थे। यह पहले दिन के खेल का आखिरी ओवर था। मैं लगभग 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था। सब को लग रहा था कि मैं आराम से खेलूंगा।’
उन्होंने कहा, 'गेंदबाज ने मुझे फ्लाइटेड गेंद फेंकी और मैं आगे बढ़कर गेंद पर तेज प्रहार कर हवा में लहरा दिया और यह छक्का चला गया। हर कोई ड्रेसिंग रूम से बाहर झांकने लगा कि दिन के आखिरी ओवर में कौन ऐसे खेलता है।'
अय्यर ने कहा, ‘उस दिन उन्होंने (द्रविड) इसी से मेरा आकलन किया। वह मेरे पास आए और कहा, ‘बॉस, यह क्या था? यह दिन का आखिरी ओवर है और तुम ऐसे कर रहे हो?’ बाद में मुझे अहसास हुआ कि वह क्या कहना चाह रहे है।’