पाकिस्तानी क्रिकेटर्स विराट कोहली की इतनी तारीफ क्यों कर रहे हैं?

शुक्रवार, 9 सितम्बर 2022 (13:18 IST)
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार शतक लगाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब किया। पूर्व भारतीय कप्तान ने 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से मात्र 61 गेंदों में 122 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी से पाकिस्तानी खिलाड़ी भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
 
1021 दिन बाद लगाए गए इस शतक की पाकिस्तानी खिलाड़ियों शोएब अख्तर, वकार युनुस और हसन अली ने जमकर सराहना की और इसे महान बल्लेबाजी की फॉर्म में वापसी करार दिया।   
 
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि आखिरकार विराट कोहली फॉर्म में लौट आए। वह महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके 71वें शतक का लंबे समय से इंतजार था। 
 

He is finally back. @imVkohli is one of the greats. Long awaited 71st century.

Full video: https://t.co/sq1Ftg0kS6 pic.twitter.com/ocEX8AIn5r

— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 8, 2022
एक अन्य तेज गेंदबाज वकार युनुस ने भी कहा कि फॉर्म अस्थायी है और क्लास परमनेंट। विराट कोहली की प्रभुत्वभरी पारी देखकर अच्छा लगा। एशिया कप में भारत अफगानिस्तान मैच में एक बार फिर उन्होंने अपना बेस्ट दिया। 
 
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने भी ट्वीट कर इसे महान विराट कोहली की वापसी बताया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी