विलियमसन न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने
शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (12:18 IST)
आकलैंड। केन विलियमनसन न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान आज यहां अपना 18वां शतक जड़कर यह उपलब्धि हासिल की।
इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे दिन 91 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और जेम्स एंडरसन की गेंद पर गली में एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। इस तरह से उन्होंने मार्टिन क्रो और अपने साथी रोस टेलर को पीछे छोड़ा जिनके नाम पर टेस्ट मैचों में 17-17 शतक दर्ज हैं।
अपना 64वां टेस्ट मैच खेल रहे विलियमसन ने अब तक 51.11 की औसत से 5316 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से केवल छह बल्लेबाजों ने दस या इससे अधिक शतक लगाए हैं।
इनमें विलियमसन, टेलर और मार्टिन क्रो के अलावा जान राइट और ब्रैंडन मैकुलम (दोनों 12) तथा नाथन एस्टल (11) शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर (51 शतक) के नाम दर्ज है। (भाषा)