पूर्व स्टार क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के 17 वर्षीय बेटे रॉकी (Rocky) और फिट हो चुके तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) को बुधवार को भारत ए के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले चार दिवसीय दो मैच के लिए इंग्लैंड लॉयन्स टीम (England Lions) में शामिल किया गया। सीरीज की शुरुआत 30 मई को कैंटरबरी में होगी जबकि दूसरा मैच छह जून से नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार है:
जेम्स रेव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सोनी बेकर, जोर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हेन्स, जॉर्ज हिल, जोश हुल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल और क्रिस वोक्स।