महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट : स्मृति मंधाना बोलीं- फाइनल में मजबूती से करेंगे सुपरनोवास का मुकाबला...

रविवार, 8 नवंबर 2020 (21:20 IST)
शारजाह। सुपरनोवास से महिला टी-20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में 2 रन से हारने के बाद ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि टीम मजबूती से वापसी करेगी और फाइनल में सुपरनोवास के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी। सुपरनोवास ने शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

सुपरनोवास ने महत्वपूर्ण मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 146 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसके बाद ट्रेलब्लेजर्स इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन ही बना पाया और दो रन से हार गया। सुपरनोवास इस जीत के साथ फाइनल में पहुंच गया है और सोमवार को उसका मुकाबला ट्रेलब्लेजर्स से ही होगा।

स्मृति ने मैच हारने के बाद कहा, मुकाबला बहुत करीबी हो गया था। जीतने पर बहुत खुशी होती, लेकिन दीप्ति शर्मा और हरलीन देयोल ने शानदार पारी खेली। मैच के दौरान बहुत ओस भी गिरी। हमारा ध्यान केवल मैच जीतने पर था और हम किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहे थे।

स्मृति ने कहा, हम इस बारे में नहीं सोच रहे थे कि फाइनल में हमारा मुकाबला किस टीम से होगा। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि हम फाइनल में उनके (सुपरनोवास) खिलाफ अच्छा खेलेंगे। हम सोमवार को मजबूती से वापसी करेंगे।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी