दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने 22 की उम्र में लिया संन्यास, विराट-धोनी-सचिन से पैसों में कई आगे

WD Sports Desk

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (18:00 IST)
World Richest Cricketer Retired at 22 : भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों की जब बात आती है तो विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया जाता है लेकिन भारत ही नहीं दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर वो है जिसने 22 साल की उम्र में ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हम बात कर रहे हैं आर्यमन बिड़ला (Aryaman Birla) की, जिन्होंने 2017 में डेब्यू किया था।


आर्यमन बिरला को क्रिकेट से बेहद प्रेम था और उनके पिता कुमार मंगलम बिरला (Kumar Mangalam Birla) ने भी उनके इस निर्णय में उनका साथ दिया। आर्यमन ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेला लेकिन वे कभी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए, उनके पास इतनी संपत्ति है कि वे खुद एक आईपीएल टीम खरीद लें, लेकिन दुर्भाग्य से वे किसी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। 
 
जुलाई, 2017 में जन्मे आर्यमान मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) चले गए थे, जहां आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) की सीमेंट यूनिट का मुख्यालय स्थित है। उन्होंने अपना पहला सीनियर लेवल का मैच नवंबर 2017 में ओडिशा के खिलाफ मध्यप्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में खेला था जहां उन्होंने रजत पाटीदार (वर्तमान में मध्यप्रदेश के कप्तान) के साथ 72 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।

उसके बाद वे लिस्ट ए के लिए भी चुने गए। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 मैचों की 16 परियों में 414 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्द्धशतक शामिल है। 2019 में उन्हें आखिरी बार मैदान में देखा गया जब उनकी उम्र 22 साल की थी। 

ALSO READ: कौन है वेंकट दत्ता साई जिनके साथ होगी पीवी सिंधु की उदयपुर में शादी?

बिड़ला ने उस समय कहा था कि वह एक क्रिकेटर के रूप में ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस करने लगे हैं क्योंकि लोग उन्हें उनके उपनाम के बजाय उनके कौशल के कारण पहचानने लगे हैं।

उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया था "प्रदर्शन विश्वास और सम्मान अर्जित करने का सबसे अच्छा तरीका है, इसलिए जब मैंने रन बनाना शुरू किया, तो लोगों ने मुझे अलग नजरिए से देखना शुरू कर दिया," "जब मैं पहली बार MP में आया, तो मुझे मेरे Surname से अधिक जाना जाता था। मैं सुनता रहा'' बिड़ला का बेटा, बिड़ला का पोता।' लेकिन अपने प्रदर्शन के माध्यम से, मैंने धारणाएं बदल दीं, वे मुझे अलग तरह से देखने लगे।
 
2018 के ऑक्शन में आर्यमन बिड़ला को राजस्थान रॉयल्स ने ख़रीदा था और वे 2 साल टीम के साथ रहे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। 


 
2023 में, आर्यमन को आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) में निदेशक के रूप में आदित्य बिड़ला समूह में शामिल किया गया था। वह आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉरपोरेशन और ग्रासिम इंडस्ट्रीज दोनों के बोर्ड में निदेशक भी हैं। 


हालाँकि उनकी कुल संपत्ति सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है, लेकिन अनुमान है कि यह लगभग 70,000 करोड़ रूपए है।


ALSO READ: Adelaide Test : शुभमन के अर्द्धशतक जड़ने के बाद गौतम के लिए Playing 11 चुनना हुआ कठिन

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी