चहल और धनश्री की इस साल आठ अगस्त को सगाई हुई थी। चहल हाल में ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी-20 सीरीज खेलकर भारत लौटे थे। धनश्री वर्मा पेशे से तो एक डॉक्टर हैं, लेकिन वह एक मशहूर यू-ट्यूबर और डांसर भी हैं। उनके यू-ट्यूब पर चैनल पर भी करीब 19 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी करीब 19 लाख है।