जीत के करीब आकर चूकना निराशाजनक : जहीर

गुरुवार, 28 अप्रैल 2016 (10:55 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने आईपीएल नौ में गुजरात लायंस के खिलाफ बेहद नजदीकी मुकाबले में मिली एक रन की हार को निराशाजनक बताया।
          
कप्तान जहीर ने मुकाबले के बाद कहा, 'जीत के इतने करीब आकर चूकना वाकई निराशाजनक है। क्रिस मॉरिस ने शानदार कोशिश की और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, कोई भी यह अनुमान नहीं लगा सकता था कि हम यह मुकाबला हार जाएंगे।'
            
उन्होंने कहा, 'हम यह मैच जरूर हार गए लेकिन हमारे लिए इसमें कई बातें सकारात्मक रहीं। गुजरात की टीम ने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था और हमारे बल्लेबाजों ने सकारात्मक तरीके से इसका पीछा किया। हमने धीमी शुरुआत की थी लेकिन जल्द ही पूरी लय में आ गए थे। मॉरिस के अलावा जेपी डुमिनी ने भी बेहतरीन पारी खेली। हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा रहा लेकिन कुछ बातें हमारे पक्ष में नहीं रहीं और अंतत: हमें पराजय क्षेलनी पड़ी। हम हार से निराश हैं लेकिन हमें आगे कई मैच खेलने हैं और हमें उनमें अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करनी होगी।'
             
मैच में मात्र 32 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने मॉरिस ने हार पर निराशा जाहिर करते हुए कहा, 'मैं यहां एक बड़ी पारी खेलकर खुश हूं लेकिन यदि टीम जीतती तो इस पारी का मजा दोगुना हो जाता। हमने अंत तक कड़ा संघर्ष किया लेकिन मैच हमारे पक्ष में नहीं रहा। नजदीकी मुकाबले में हारना हमेशा निराशाजनक होता है लेकिन यह खेल का हिस्सा है और आपको इसके लिए तैयार रहना पड़ता है।'(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें