बैजबॉल की बदौलत इंग्लैंड ने बनाई टेस्ट क्रिकेट की सबसे तेज 200 रनों की साझेदारी, यह थी रन रेट
मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली और पूर्व कप्तान जो रूट ने तीसरे विकेट के लिए 206 रनों की साझेदारी की जो सिर्फ 178 गेंदो पर आई। इसकी रन रेट 6.94 रही। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज 200 रनों की साझेदारी रही।
इंग्लैंड का स्कोर जब 130 रनों पर 2 विकेट हुआ था तब जैक क्राउली का साथ निभाने जो रूट क्रीज पर आए थे। दिन के खेल के अंत से ठीक पहले दोनों ही बल्लेबाज आउट हो गए। जैक क्राउली अपने दोहरे शतक से 11 रन दूर रह गए जबकि जो रूट अपने शतक से 16 रन दूर रह गए। दोनों ही बल्लेबाज बोल्ड हो गए लेकिन इंग्लैंड को 84 रनों की बढ़त दिला गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 90.2 ओवर में 317 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
जैक क्राउली ने 182 गेंदो में 21 चौके और 3 छक्के की मदद से 189 रन बनाए तो वहीं जो रूट ने 95 गेंदो में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 84 रन बनाए।