अंजुम बाहर, मिताली भारतीय टीम की कप्तान

सोमवार, 14 मई 2012 (19:17 IST)
FILE
बीसीसीआई की सीनियर महिला चयन समिति ने अगले महीने के इंग्लैंड दौरे के लिए आज स्टार बल्लेबाज मिताली राज को फिर से कप्तान बनाया है। वह अंजुम चोपड़ा की जगह लेंगी, जिन्हें 15 सदस्यीय टीम में भी नहीं लिया गया है।

चोपड़ा को हटाया जाना पहले से ही तय था क्योंकि दो साल तक बाहर रहने के बाद उन्हें कप्तान बनाने के फैसले से कई नाराज थे। 35 वर्षीय अंजुम के खराब प्रदर्शन से उनकी अधिक आलोचना की जाने लगी।

अंजुम ने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह एकदिवसीय मैच में केवल 79 रन बनाये जबकि दस ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह 119 रन ही बना पाया। दूसरी तरफ मिताली ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया।

चयनकर्ताओं ने जब झूलन गोस्वामी को कप्तानी से हटाया तो लग रहा था कि मिताली को यह पद सौंपा जाएगा। चयनकर्ताओं ने हालांकि अब इस स्टार बल्लेबाज को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
हरमनप्रीत कौर को इंग्लैंड दौरे के लिए उपकप्तान बनाया गया है। इस दौरे में भारत दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय और पांच एकदिवसीय मैच खेलेगा।

टीम का कार्यक्रम : 26 जून को भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टी-20, केंट, 28 जून को दूसरा टी-20, एसेक्स, 1 जुलाई को भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे, लॉर्ड्‍स, 4 जुलाई को दूसरा वनडे, सॉमरसेट, 5 जुलाई को तीसरा वनडे, सॉमरसेट, 8 जुलाई को चौथा वनडे, कोर्नवाल, 11 जुलाई को पांचवां वनडे, वार्मस्ले। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें