अफ्रो एशिया कप ईएसपीएन पर

रविवार, 3 जून 2007 (12:27 IST)
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने निम्बस के पीछे हटने के बाद भारत में आयोजित होने वाले दूसरे अफ्रो एशिया कप के प्रसारण अधिकार ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स को दे दिए हैं।

एसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार करार में प्रतियोगिता के टेलीविजन प्रसारण के वैश्विक अधिकार के अलावा मैदान में विज्ञापन और टूर्नामेंट का टाइटल अधिकार भी शामिल है।

एशिया और अफ्रीका की टीमों के बीच यह प्रतियोगिता छह से दस जून तक बंगलोर और चेन्नई में खेली जाएगी। श्रृंखला में छह जून को बंगलोर और नौ तथा दस जून को चेन्नई में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएँगे।

इसके अलावा एशिया और अफ्रीका की पुरुष तथा महिला टीमों के बीच बंगलोर में पाँच जून को ट्वंटी-20 मैच भी खेला जाएगा।

निम्बस ने बुधवार को बिना कारण बताए इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था, जिससे इन दोनों महाद्वीपों के बीच होने वाली इस श्रृंखला पर संकट के बादल छा गए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें