आईपीएल की वजह से नहीं हुई बुरी गत-धोनी

बुधवार, 31 अगस्त 2011 (19:06 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सिरीज में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर दोषारोपण करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि भारतीयों की यह आदत है कि जब भी टीम खराब प्रदर्शन करती है तो उसका ठीकरा आईपीएल पर फोड़ दिया जाता है।

कैप्टन कूल ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 की पराजय और खिलाड़ियों पर आईपीएल के विपरीत प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर कुछ भड़कते हुए कहा मुझे यह समझ में नहीं आता कि हमारी इस हार का कारण आईपीएल कैसे हो सकता है। हमने गत अप्रैल में आईपीएल में खेला था और अब अगस्त का महीना है। इस बात को इतना समय बीत चुका है लेकिन हमारे खराब प्रदर्शन के लिए आईपीएल को ही वजह माना जाता है।

विकेटकीपिंग में कुछ परेशानी होने के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने स्वीकार किया कि उन्हें टेस्ट सिरीज के दौरान तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की गेंद पर विकेटकीपिंग करने में परेशानी हो रही थी। धोनी ने कहा मुझे ईशांत की गेंदों पर दिक्कत हो रही थी। उनकी गेंदें लहराकर आ रही थीं जिससे विकेट के पीछे मुझे गेंदों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर पॉल निक्सन ने भी हाल ही में कहा था कि धोनी के हाथों में सूजन आ गई है और शायद इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट ‍िसरीज में विकेट के पीछे उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है।

निक्सन ने कहा था मैंने धोनी के विकेटकीपिंग स्टाइल को ध्यान से देखा है। इसे देखकर मुझे लगता है कि उनके हाथ सूज गए हैं भले ही वह इसे जाहिर न करें। इस सूजन से छुटकारा पाने का एकमात्र उपाय पर्याप्त आराम करना है लेकिन धोनी को पिछले काफी समय से आराम नहीं मिला है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें