दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश में अगले महीने होने वाली आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप के पुरुष वर्ग में हिस्सा ले रहे 16 देशों में से 15 की टीमों की बुधवार को पुष्टि की।
पंद्रह सदस्यीय टीम की सूची आईसीसी को सौंपने की अंतिम तारीख 16 फरवरी थी लेकिन जिम्बाब्वे समय सीमा से पहले आईसीसी को टीम की सूची जमा नहीं करा पाया। जिम्बाब्वे ने समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया जिसे आईसीसी ने स्वीकार कर लिया है।
बांग्लादेश 16 मार्च को मीरपुर में अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगा जबकि पूर्व चैम्पियन भारत और पाकिस्तान 21 मार्च को इसी मैदान पर सुपर 10 चरण का पहला मैच खेलेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 6 अप्रैल को मीरपुर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए चटगांव और सिलहट दो अन्य आयोजन स्थल होंगे।
गत चैम्पियन वेस्टइंडीज ने 2012 में कोलंबो में हुए फाइनल में श्रीलंका को 36 रन से हराकर खिताब जीतने वाली टीम के 12 सदस्यों को दोबारा टीम में चुना है। शेल्डन कोटरेल, आंद्रे फ्लेचर और कृषमार संतोकी पिछली विश्व टी20 चैम्पियनशिप की टीम में शामिल डेरेन ब्रावो, फिडेल एडवर्डस और कीरोन पोलार्ड की जगह लेंगे। ये तीनों चोटिल हैं।
भारत ने 2007 में हुए पहले टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराने वाली टीम के तीन सदस्यों को टीम में शामिल किया है। ये तीनों खिलाड़ी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और युवराज सिंह हैं। वर्ष 2012 की टीम के छह खिलाड़ियों को एक बार फिर मौका दिया गया है। ये छह खिलाड़ी धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और युवराज हैं।
पाकिस्तान ने लार्डस में 2009 में खिताब जीतने वाली टीम के सात खिलाड़ियों को बांग्लादेश में होने वाले टूर्नामेंट के लिए चुना है। ये खिलाड़ी अहमद शहजाद, कामरान अकमल, सईद अजमल, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सोहेल तनवीर और उमर गुल हैं।
इंग्लैंड ने 2010 में बारबडोस में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर खिताब जीतने वाली टीम में से स्टुअर्ट ब्रॉड, रवि बोपारा, टिम ब्रेसनेन, माइकल लंब, इयोन मोर्गन, जेम्स ट्रेडवेल और ल्यूक राइट को एक बार फिर टीम में शामिल किया है।
मेजबान बांग्लादेश टूर्नामेंट की शुरुआत सबसे अनुभवी टीम के रूप में करेगा। उसकी टीम में छह ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो लगभग सात साल पहले जोहानसबर्ग में हुई विश्व टी20 चैम्पियनशिप का हिस्सा थे। ये खिलाड़ी कप्तान मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मशरेफ मुर्तजा, अब्दुर रज्जाक, साकिब अल हसन और तमीम इकबाल हैं।
जार्ज बैली ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई करेंगे जो भारत और वेस्टइंडीज के बाद आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीतने वाली तीसरी टीम बनने के लिए चुनौती पेश करेगी। श्रीलंका में 2012 में हुए पिछले टूर्नामेंट में खेलने वाले बैली, डेनियल क्रिस्टियन, ब्रैड हॉग, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, शेन वाटसन, शेन वाटसन और कैमरून वाइट पर ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर भरोसा किया है।
आयरलैंड ने अबू धाबी के जाएद क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान को 68 रन से हराकर आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 क्वालीफायर 2013 जीतने वाली टीम के 13 सदस्यों को बरकरार रखा है। टीम में एंड्रयू पायंटेर और क्रेग यंग के रूप में दो बदलाव किए गए हैं जो जान मूनी और अब संन्यास ले चुके ट्रेंट जानस्टन की जगह लेंगे।
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) वरुण आरोन, स्टुअर्ट बिन्नी, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, रोहित शर्मा, युवराज सिंह।