पाकिस्तान में अगले वर्ष होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन की जानकारी लेने आए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) शिष्टमंडल ने यहाँ आपातकाल लगने के कारण अपना दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौटने का फैसला किया है।
आईसीसी के प्रवक्ता समीउल हसन के हवाले से सोमवार 'द न्यूज' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम की वजह से इस दौरे को रद्द किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम बाद में किसी उचित समय पर यहाँ लौटकर अपना काम पूरा करेंगे। इस शिष्टमंडल ने लाहौर और शेखुपुरा का दौरा किया था और अभी उसे रावलपिंडी और कराची का दौरा करना बाकी था।
इन स्थलों पर चैम्पियंस ट्रॉफी के मैचों का आयोजन होना है। इसके अलावा इस दौरे से चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की तारीख के बारे में भी कोई फैसला होने की उम्मीद थी।