प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने के मामले में टीम से निलंबित हो चुके पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ अपनी पूर्व महिला मित्र वीणा मलिक को कथित तौर पर धमकाने को लेकर अब एक नए विवाद में फँस गए हैं।
खबरों के मुताबिक वीणा को आसिफ की ओर से धमकी भरे ई-मेल और एसएमएस मिल रहे हैं, जिसे यह अभिनेत्री अदालत में बतौर सबूत पेश करने की तैयारी में है।
इस अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया कि यह तेज गेंदबाज नशीली दवाओं का सेवन कर रहा है और वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आसिफ का टेस्ट कराने को कह सकती हैं। साथ ही उनका मानना है कि यदि ऐसा होता है तो यह टेस्ट पॉजीटिव पाया जाएगा।
'द न्यूज' ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि वीणा ने अपने करीबी लोगों को बताया कि आसिफ अब भी नशीली दवाओं के सहारे जी रहे हैं और यदि डोप टेस्ट हुआ तो वह असफल हो जाएँगे। आसिफ वीणा के साथ चेक बाउंस के एक मामले में भी पचडे़ में फँस चुके हैं।
वीणा ने दावा किया कि उसने आसिफ की आर्थिक और भावनात्मक तौर पर मदद की तथा तंगी के दिनों में एक करोड़ रुपए से अधिक दिए लेकिन इसके बदले में नकली चेक मिले। यहाँ की एक स्थानीय अदालत ने आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
हालाँकि आसिफ ने इसके जवाब में कहा कि उसने वीणा से लिए सभी रुपये उसे लौटा दिए हैं। गौरतलब है कि आसिफ इससे पहले भी कई विवादों में फँस चुके हैं। वर्ष 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण से लौटते समय उन्हें दुबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अफीम बरामद की गई थी।
इसके अलावा 27 वर्षीय आसिफ को इस टूर्नामेंट के दौरान डोप टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने के आरोप में एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया था। आसिफ पर भविष्य में संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश पर पाबंदी भी लगा दी गई है। (वार्ता)