ईशांत ने तोड़ा कपिल का रिकॉर्ड

शुक्रवार, 8 जुलाई 2011 (18:23 IST)
WD
युवा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा वेस्टइंडीज में अपना घातक प्रदर्शन जारी रखते हुए कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर कैरेबियाई जमीन पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

ईशांत ने तीसरे और अंतिम टेस्ट में गुरुवार को 77 रन पर पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पहली पारी 204 रन पर समेट दी। इन पांच विकेटों के साथ ईशांत ने इस सिरीज में अपने विकेटों की संख्या 21 पहुंचा दी है जो वेस्टइंडीज में एक टेस्ट सिरीज में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

ईशांत ने कपिल का 1988-89 में चार टेस्टों की सिरीज में 21.38 के औसत से 18 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा। ईशांत वेस्टइंडीज में एक सिरीज में 20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

दिल्ली के इस युवा तेज गेंदबाज के करियर में एक पारी में पांच विकेट लेने का यह तीसरा मौका है। दूसरे टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे करने वाले ईशांत ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बारबाडोस में 55 रन देकर छह विकेट लिए थे।

ईशांत ने 2007-08 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में 118 रन देकर पांच विकेट लिए। कपिल के बाद ईशांत दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज में एक सिरीज में पारी में पांच विकेट दो बार हासिल किए हैं।

इसी मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने 400 विकेट भी पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह अनिल कुंबले (619 विकेट) और कपिल (434 विकेट) के बाद भारत के तीसरे और दुनिया के 11वें गेंदबाज बन गए हैं।

हरभजन ने कार्लटन बा को बोल्ड कर अपना 400वां शिकार किया। हरभजन अपने 96वें टेस्ट में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं1 वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 400 विकेट पूरे करने वाले संयुक्त रूप से छठे तेज गेंदबाज हैं।

श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने सबसे कम 72 टेस्ट में 400 विकेट पूरे किए थे। न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली ने 80, कुंबले ने 85, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैग्राथ ने 87 और शेन वॉर्न ने 92 तथा पाकिस्तान के वसीम अकरम ने 96 टेस्ट पूरे किए थे। हरभजन अपने 400 विकेटों में 277 खिलाड़ियों को कैच, 46 को बोल्ड, 63 को पगबाधा और 14 खिलाड़ियों को स्टम्प कराया है।

कल अपना 30वां जन्मदिन मनाने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसका जश्न विकेटकीपर कप्तान के रूप में अपने 100 शिकार पूरे कर मनाया। शिवनारायण चंद्रपाल का कैच लपकने के साथ ही धोनी टेस्ट मैचों में 100 शिकार लपकने वाले पहले विकेटकीपर कप्तान बन गए। धोनी ने इस पारी में तीन खिलाड़ियों को विकेट की पीछे अपना शिकार बनाया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें