कप्तान कोहली का शतकीय प्रहार, भारत 6 विकेट से जीता
बुधवार, 26 फ़रवरी 2014 (21:48 IST)
फातुल्लाह। विराट कोहली की अगुआई में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ एशिया कप में आगाज किया। 'मैन ऑफ द मैच' कोहली ने आज 136 रनों की कप्तानी पारी खेली और भारत की जीत आसान बना डाली। कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी 73 रनों का योगदान दिया।
भारत के दो विकेट शुरुआत में गिर गए थे। शिखर धवन ने 28 और रोहित शर्मा ने 21 रनों का ही योगदान दिया। भारत 2 विकेट 54 रनों पर गंवा चुका था, ऐसे में विराट और अजिंक्य ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 213 रनों की भागीदारी निभाकर भारत को जीत की राह पर ला दिया था।
इससे पूर्व बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 279 रन बनाए थे, जिसमें मुशफिकर रहीम ने शानदार 117 और अनामुल हक ने 77 रन बनाए थे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी 4 विकेट लेकर सफल गेंदबाज रहे। भारत ने 49 ओवर में 4 विकेट खोकर 280 रन बना डाले। मैच के रोमांचक पलों का हाल इस तरह रहा...
FILE
* भारत 6 विकेट से जीता * भारत ने 49 ओवर में 4 विकेट पर 280 रन बनाए
* अजिंक्य रहाणे कैच आउट, रहाणे ने बनाए 73 रन * रहाणे को सोहाग की गेंद पर अतिरिक्त खिलाड़ी इमरुल ने लपका * भारत का ताजा स्कोर 276 पर 4 विकेट (48 ओवर) * भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर केवल 4 रनों की आवश्यकता
* विराट कोहली कप्तानी पारी खेलकर आउट * विराट कोहली को 136 रनों पर रुबेल ने बोल्ड किया * कोहली ने 122 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए * भारत 46.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 269 रन * भारत को 23 गेंदों पर 11 रन की जरूरत, रहाणे 72 रनों पर नाबाद
* 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 252 रन * भारत को जीत के लिए 28 गेंदों में 36 रनों की आवश्यकता * कप्तान विराट कोहली 128 और अजिंक्य रहाणे 65 रनों पर नाबाद
* अजिंक्य रहाणे का अर्धशतक, भारत 40 ओवर में 2 विकेट खोकर 217 रन * विराट कोहली 108 और अजिंक्य रहाणे 51 रनों पर नाबाद * भारत को 60 गेंदों पर जीत के लिए 63 रन चाहिए
* विराट कोहली का तूफानी शतक * विराट ने 95 गेंदों में शतक जमाया * विराट कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके 1 छक्का लगाया * विराट कोहली ने वनडे करियर में 19 शतक और 30 अर्धशतक जमाए हैं * विराट कोहली के करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन * भारत 37.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 203 रन * भारत को जीत के लिए 75 गेंदों पर 77 रनों की दरकार * अजिंक्य रहाणे 45 रनों पर नाबाद
* भारत ने 33 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए * विराट कोहली 83 और अजिंक्य रहाणे 34 रन पर नाबाद * भारत को जीत के लिए 102 गेंदों पर 105 रनों की दरकार * कोहली और रहाणे के बीच 121 गेंदों पर 121 रनों की साझेदारी
* विराट कोहली का तूफानी अर्धशतक, कोहली ने 49 गेंदों में 50 रन बनाए * अजिंक्य रहाणे 17 रनों पर नाबाद * भारत 25 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन
* 17 ओवरों की समाप्ति पर भारत 2 विकेट खोकर 74 रन * कप्तान विराट कोहली 22 और अजिंक्य रहाणे 1 रन पर नाबाद
* शिखर ने आउट होने के बाद अभी पैड्स भी नहीं उतारे थे कि भारत को दूसरा झटका लगा * रोहित शर्मा 21 रन के स्कोर पर जिया उर रहमान की गेंद पर बोल्ड * भारत 12.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन
* भारत को पहला झटका, शिखर धवन आउट * शिखर धवन को अब्दुर रज्जाक ने 28 रन पर पगबाधा आउट किया * भारत ने 12वें ओवर में पहला विकेट गंवाया, कुल रन 50
* 10 ओवरों के बाद भारत ने बिना कोई विकेट खोए 38 रन बना लिए। * 7.5वें ओवर में शिखर धवन को जीवनदान मिला। रूबैल की गेंद पर उनके स्टम्प उड़ गए, लेकिन अंपायर नो बॉल दिया।
* भारत ने धीमी शुरुआत की एक ओवर में 1 रन बनाया।
* भारती के बल्लेबाजों धीमी शुरुआत की। पांच ओवरों 5 ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट खोए 12 रन बनाए।
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पांच बार का चैम्पियन भारत पिछले एशिया कप में फाइनल में नहीं पहुंच सका था। भारत ने चेतेश्वर पुजारा और ईश्वर जोशी को अंतिम 11 में शामिल नहीं किया है।
* मुशफिकर रहीम को 117 रनों पर शमी ने रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाया। * जियाउर रहमान को 18 रनों पर भुवनेश्वर कुमार ने वरुण आरोन के हाथों कैच करवाया। * नासीर हुसैन को मोहम्मद शमी ने 1 रन पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाया। * बांग्लादेश का स्कोर 45 ओवर में 4 विकेट पर 236 रन। रहीम ने अपना शतक पूरा किया। * नईम इस्लाम 14 रनों पर शमी ने अश्विन के हाथों कैच कराया। * वरूण आरोन ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता, अनामुल हक 77 रन बनाकर आउट। * मुश्फिकुर रहीम का अर्धशतक, बांग्लादेश मजबूत। * अनामुल रहीम का अर्धशतक। बांग्लादेश का स्कोर 24 ओवर में 2 विकेट पर 112 रन। * अनामुल ने मुश्फिकुर रहीम ने साथ अर्धशतकीय पारी खेलकर बांग्लादेश को संभाला। * मोमिंउल हक 23 रन बनाकर आउट। बाग्लादेश का स्कोर 12.1 ओवर में 49 रन। * बांग्लादेश को दूसरा झटका। अश्विन ने मोमिंउल हक को आउट कर दिलाई भारत को दूसरी सफलता। * बांग्लादेश ने 10.2 ओवर में 36 रन बना लिए हैं। अनामुल 15 और मोमिनुल 13 रन बनाकर खेल रहे थे। * बांग्लादेश की शुरुआत काफी धीमी रही, उसने 5.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए हैं। मोमिनुल हक (0) और अनामुल हक (8) क्रीज पर हैं।
* भारत को पहली सफलता मोहम्मद शफी ने दिलवाई। उन्होंने अपनी ही गेंद पर शमसुर रहमान (7) को लपक लिया।