कुंबले को द्रविड़ की वापसी का भरोसा

सोमवार, 12 नवंबर 2007 (11:56 IST)
भारत के नवनियुक्त टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ जल्द एक दिवसीय टीम में वापसी करेंगे। कुंबले ने कहा कि वे ऐसे खिलाड़ी हैं कि उन्हें बाहर नहीं रखा जा सकता।

मुझे विश्वास है कि यह केवल अस्थायी दौर है। वे टीम का अभिन्न हिस्सा हैं और वे यह काम पिछले 12 वर्षों से बखूबी निभा रहे हैं। कुंबले ने कहा कि द्रविड़ को बाहर करने के फैसले पर मुझे भी गहरा आश्चर्य हुआ था।

टेस्ट टीम के कप्तान के अनुसार यह काफी मुश्किल फैसला रहा होगा क्योंकि हम द्रविड़ के बिना टीम की कल्पना नहीं कर सकते।

वेबदुनिया पर पढ़ें