कैटिच को बाहर करने पर हंगामा

शुक्रवार, 8 जुलाई 2011 (18:20 IST)
FILE
अगले महीने के श्रीलंका दौरे से पहले सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच को टीम से बाहर किए जाने के फैसले के बाद हंगामा खड़ा हो गया है और यही कारण है कि इस मुद्दे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक बैठक बुलाई गई है।

कप्तान माइकल क्लार्क ने खिलाड़ियों की बैठक बुलाई ताकि इस सीनियर बल्लेबाज को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किए जाने पर अपने विचार रख सक।

क्लार्क ने कहा कि टीम बैठक के बाद हर खिलाड़ी का ध्यान श्रीलंका दौरे पर है, जिसकी तैयारी इस सप्ताह ब्रिसबेन में अभ्यास शिविर से शुरू हो जाएगी।

क्लार्क ने पत्रकारों से कहा कि हमारी बैठक अच्छी रही। खिलाड़ियों ने खुलकर अपनी राय रखी। मैं सभी को अपना पक्ष रखने का मौका देना चाहता था। अब हम मिलकर काम कर सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें