अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के लगभग एक वर्ष बाद दुनिया के सबसे सफल टेस्ट तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ ने ऑस्ट्रेलिया के नई पीढ़ी के तेज गेंदबाजों को कोचिंग देकर क्रिकेट से जुड़ने की इच्छा जताई है जिससे इस खेल में टीम का दबदबा कायम रह सके।
मैग्राथ ने कहा कि मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है और उन्होंने कहा कि जब मैं कुछ करने को तैयार रहूँगा तो वह मुझसे बात करेंगे और देखेंगे कि मुझे क्या जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
द आस्ट्रेलियन ने उनके हवाले से लिखा है मैं टीम को क्या दे सकता हूँ इस बारे में मैंने तेज गेंदबाजी कोच ट्राय कूली से लंबी बात की है। देखते हैं वह मेरे लिए क्या पेशकश लेकर आते हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने शुरू में ही सोचा था कि खेल से 12 से 18 माह दूर रहकर परिवार के साथ समय बिताऊँगा और फिर इसके बाद आगे की सोचूँगा।
स्तन कैंसर अनुसंधान से जुड़ी मैग्राथ फाउंडेशन को काफी समय देने वाले 37 वर्षीय मैग्राथ को हालाँकि खेल से अलग होना असंभव लग रहा है। वह अप्रैल में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में भी खेलेंगे।