क्रिकेटरों के शराब पीने की बात कबूली

बुधवार, 1 अगस्त 2007 (20:55 IST)
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इस बात की पुष्टि की है कि आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दिन सुबह कुछ खिलाड़ियों ने शराब पी थी।

'विज्डन' क्रिकेट' के नवीनतम संस्करण में दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीकी टीम के फिटनेस ट्रेनर एड्रियन ली रा ने इस मामले की जांच करके अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

ली रा ने विश्व कप में अपनी टीम की पराजय के बाद दक्षिण अफ्रीका पहुँचने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी गेराल्ड माजोला ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसने जाँच करवाई है।

माजोला ने कहा विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच के बाद हमने अधिकृत जाँच के आदेश दिए थे, जिसमें जाँच के बाद पाया गया कि टीम के अनेक खिलाड़ी मैच के बाद सुबह तक शराब पीते रहे। हमने इस बात को गम्भीरता से लिया है।

उन्होंने कहा कि जल्दी ही एक टीम मैनेजर नियुक्त किया जाएगा, जो इस तरह के मुद्दों को ँभालेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें