खिलाड़ियों को जमैका भेजने का आग्रह नहीं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं है कि किसी खिलाड़ी को टीम के पूर्व कोच बॉब वूल्मर की रहस्यमयी मौत की जाँच के लिए किंग्सटन बुलाया गया है। जमैका के विधि मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की मामले में हालिया और अहम घटनाक्रम को देखते हुए जाँच टाल दी गई है।

लेकिन पाकिस्तानी बोर्ड के एक भी अधिकारी को इस अहम और हालिया घटनाक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने इस रिपोर्ट से भी इंकार किया है कि जमैकाई अधिकारियों ने पीसीबी को पत्र लिखकर पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और सहायक कोच मुश्ताक अहमद समेत कुछ खिलाड़ियों को तहकीकात के लिए किंग्सटन भेजने के लिए कहा है।

डायरेक्टर क्रिकेट आपरेशंस जाकिर खान ने कहा किसी भी खिलाड़ी को किंग्सटन भेजने को लेकर हमें मौखिक या लिखित तौर पर कोई आधिकारिक आग्रह नहीं मिला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें