गांगुली के स्कूल के खिलाफ धरना

मंगलवार, 9 जून 2009 (23:28 IST)
भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के स्कूल की योजना के कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों द्वारा विरोध के बाद आज एक गैरसरकारी संस्था ने भी धरना दिया जिसका कहना है कि स्कूल के निर्माण कार्य में नियमों को ताक पर रखा जा रहा है।

गैरसरकारी संस्था के अमित्व मजूमदार ने बताया कि हम गांगुली के खिलाफ नहीं हैं। वह एक ऑइकन है। वह इस योजना पर पैसा लगा रहे हैं। इस तरह गांगुली अपनी तरफ से योजना तो ठीक है।

उन्होंनें कहा हमार विरोध राज्य शहरी विकास मंत्री अशोक भट्टाचार्य के लिए है, जिन्होंने मौलिक मास्टर प्लान में बदलाव कर दिया। यह प्लाट मूल रूप से कॉलेज के लिए था। इस स्थान पर एक और स्कूल की आवश्यकता नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें