ग्लॉस्टर नहीं रहेंगे टीम के साथ

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2008 (14:01 IST)
बीसीसीआई ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ॉन ग्लॉस्टर ऑस्ट्रेलिया में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद से इस पद पर नहीं रहेंगे।

बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने कहा कि ग्लॉस्टर इस पद पर नहीं बने रहना चाहते। ग्लॉस्टर ने इस पद को छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। मैंने इस बारे में बोर्ड को सूचना दे दी है।

शाह ने बताया कि बोर्ड जल्द ही टीम के लिए एक नए फिजियो की नियुक्ति करेगा। यह नियुक्ति मार्च अप्रैल में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे से पहले की जाएगी। ग्लॉस्टर को 2005 में भारतीय टीम का फिजियो नियुक्किया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें